Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अवसादग्रस्त शिक्षामित्र ने लगाई आग, मौत

गोंडा : अवसादग्रस्त शिक्षामित्र ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र का है।

क्षेत्र के ग्राम मलौना के मजरा पांडेय पुरवा निवासी कैरव प्रताप नरायन राज पांडेय शिक्षामित्र थे। वह मलौना गांव के प्राथमिक विद्यालय प्रथम में तैनात थे।
परिवारजनों के अनुसार गत रविवार की शाम वह घर के बाहर सो रहे थे। देर रात अपने बिस्तर को मिट्टी के तेल से भिगो दिया और उसी के अंदर लेटकर आग लगा ली। धुआं व लपटें देखकर जब तक लोगों को पता चला तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था। कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई है। बताया गया कि कैरव का सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन हो गया था। मानदेय की जगह वेतन मिलने से परिवार की माली हालात सुधरने लगी थी। इसके बाद समायोजन रद हो गया। आर्थिक स्थिति भी धीरे-धीरे कमजोर होने लगी, जिससे वह अवसाद में रहने लगे। बेसहारा हो गया परिवार कर्नलगंज : कैरव की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया। सबके मुंह से यही निकल रहा था कि अब क्या होगा। छोटे-छोटे बच्चों को लेकर उनकी पत्नी गीतादेवी कहां जाएंगी? वह अपने भाइयों से अलग होकर गांव के बाहर घर बनाकर परिवार के साथ रह रहे थे। परिवार में पत्नी गीता देवी (40) के साथ पुत्र आकाश (12), पुत्री आंचल (08) व प्रांजल (05) हैं।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts