68,500 शिक्षक भर्ती वाले अभ्यर्थी पिछले 12 दिनों से नियुक्ति पत्र को भटक रहे हैं। इस बात को लेकर अभ्यर्थियों में गुस्सा है।
बेसिक के स्कूलों में 68,500 शिक्षक भर्ती के तहत करीब 117 अभ्यर्थियों की नियुक्ति होनी है, लेकिन ऐनवक्त पर आचार संहिता लगने के कारण नियुक्ति पत्र जारी नहीं हो सके। इसके लिए विभाग द्वारा शासन को पत्र लिखकर अनुमति मांगी गई है, लेकिन अभ्यर्थियों का आरोप है कि विभागीय कर्मचारी और अधिकारी जानबूझ उन्हें परेशान कर रहे हैं, क्योंकि अन्य जनपदों में नियुक्ति पत्र जारी हो चुके हैं, लेकिन यहां पर ऐसा नहीं किया गया है।
बीएसए हरीशचंद्र का कहना है कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों की राय लेकर शासन को पत्र भेजा गया है। वहां से जवाब आने पर ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
बेसिक के स्कूलों में 68,500 शिक्षक भर्ती के तहत करीब 117 अभ्यर्थियों की नियुक्ति होनी है, लेकिन ऐनवक्त पर आचार संहिता लगने के कारण नियुक्ति पत्र जारी नहीं हो सके। इसके लिए विभाग द्वारा शासन को पत्र लिखकर अनुमति मांगी गई है, लेकिन अभ्यर्थियों का आरोप है कि विभागीय कर्मचारी और अधिकारी जानबूझ उन्हें परेशान कर रहे हैं, क्योंकि अन्य जनपदों में नियुक्ति पत्र जारी हो चुके हैं, लेकिन यहां पर ऐसा नहीं किया गया है।
बीएसए हरीशचंद्र का कहना है कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों की राय लेकर शासन को पत्र भेजा गया है। वहां से जवाब आने पर ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
0 Comments