शिक्षामित्रों को रिक्त पदों पर करें समायोजित

शिक्षामित्रों ने एक बार फिर मूल विद्यालय में तैनाती की मांग को लेकर आवाज उठाई है। उनका कहना है कि रिक्त पदों पर उन्हें समायोजित किया जाए। जब तक ऐसा नहीं होगा, संघ की ओर से संघर्ष जारी रहेगा।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की रविवार को जीआईसी परिसर में बैठक हुई। इसमें मंडलीय अध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने कहा कि जिन विद्यालयों में पद रिक्त थे, वहां पर शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय भेज दिया गया है। इसके बावजूद काफी संख्या में ऐसे शिक्षामित्र हैं, जिनको मूल विद्यालयों में तैनाती नहीं मिल सकी है। अगर मूल विद्यालय में पद रिक्त नहीं है तो उन्हें निकटतम स्कूल में समायोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जनपद बाराबंकी, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, लखनऊ में शिक्षामित्रों को उनकी न्याय पंचायत और निकट के विद्यालय में समायोजित किया जा चुका है। जनपद में भी शिक्षामित्रों को समायोजित किया जाए। इस मौके पर संतोष कुमार शुक्ला, रामकिशोर, सत्य प्रकाश, गौरव कुमार, संदीप बाजपेई, अश्वनी कुमार मौजूद रहे।