latest updates

latest updates

15 शिक्षकों का वेतन कटा, वेतन वृद्धि रोका

कुशीनगर: कसया क्षेत्र में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा व्यवस्था बेपटरी दिखी। बीईओ अनूप गुप्ता निरीक्षण में विभिन्न विद्यालयों के 15 शिक्षक अनुपस्थित मिले। इनका एक दिन का वेतन काटते हुए एक वेतन वृद्धि घटाने की संस्तुति कर, बीएसए को रिपोर्ट भेजी।
कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

खंड शिक्षाधिकारी ने जूनियर हाईस्कूल व प्राथमिक विद्यालय डुमरी, प्राथमिक विद्यालय शिवराजी पट्टी, प्रावि खेदनी, प्रावि सिसवा पकड़ियार, प्रावि धोकरहां सहित कुल पांच विद्यालयों का निरीक्षण किया। जूनियर हाईस्कूल डुमरी के प्रधानाध्यापक मनोज चतुर्वेदी अग्रिम हस्ताक्षर बना गायब थे। सहायक अध्यापक अमरेंद्र नारायण सिंह व राजेश प्रजापति भी अनुपस्थित थे। प्रावि में प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सिंह, सहायक अध्यापिका किरन लता, द्वारिका नाथ कुशवाहा एवं शिक्षामित्र पुष्पा वर्मा सहित चार शिक्षक अनुपस्थित मिले। प्रावि शिवराजी पट्टी बंद मिला। यहां प्रधानाध्यापिका सुमनलता, सहायक अमित श्रीवास्तव, शिक्षामित्र आसमा खातून व पूनम सिंह सहित सभी चार कर्मचारी अनुपस्थित थे। खेदनी में शिक्षामित्र संतोष वर्मा अनुपस्थित थे। सिसवा पकड़ियार में शित्रामित्र पूनम अनुपस्थित मिलीं। इसी तरह प्रावि धोकरहां में सहायक अध्यापक अंशू व शिक्षामित्र बबिता सिंह लगातार अनुपस्थित मिलीं। बीईओ ने बताया कि अनुपस्थित सभी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बीएसए को लिखा गया है। जांच अभियान निरंतर चलता रहेगा।

latest updates