68 हजार 500 के तहत नियुक्ति पत्र पाकर भी नहीं बन सके शिक्षक

हरदोई। सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त 74 शिक्षकों के अरमानों पर आदर्श आचार संहिता ने पानी फेर दिया। रविवार को नियुक्ति पत्र मिलने के दूसरे ही दिन सोमवार को विभाग ने उनकी ज्वाइनिंग पर रोक लगा दी।
बेसिक शिक्षा विभाग में 68 हजार 500 के तहत शुरू की गई नियुक्ति प्रक्रिया में शेष 4706 आवेदकों की कोर्ट के आदेश पर आठ मार्च से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसके तहत जिले में 83 पदों पर नियुक्ति की जानी थी। विभाग ने शुक्रवार को प्रपत्रों की जांच की। शनिवार को विद्यालयों का आवंटन किया गया और रविवार को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए। विभाग ने 83 में से 74 को नियुक्ति पत्र दिए। लेकिन सोमवार को बीईओ ने शिक्षकों को विद्यालय में ज्वाइनिंग करने से मना कर दिया। इससे चयनित शिक्षक विभाग और विद्यालय के चक्कर काट रहे हैं। चयनित आवेदकों ने बताया कि अन्य जिलों में ज्वाइनिंग दे दी गई है। लेकिन यहां पर नहीं हो रही है। बीएसए हेमंत राव ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण ज्वाइनिंग पर रोक लगाई गई है। डीएम के माध्यम से चुनाव आयोग से निर्देश मांगें गए हैं। वहां से निर्देश आने पर ही इन शिक्षकों की ज्वाइनिंग कराई जाएगी।