प्रयागराज। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने प्रदेश
के अशासकीय महाविद्यालयों में पांच विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 368
पदों पर भर्ती के लिए सोमवार को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया।
परीक्षा में 1937 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इसके साथ ही आयोग
ने कटऑफ अंक भी जारी कर दिए हैं।
आयोग ने समाजशास्त्र, शरीरिक शिक्षा, सैन्य विज्ञान, गृह विज्ञान और वाणिज्य विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया है। इन विषयों की परीक्षाओं के लिए कुल 7524 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और इनमें से 4659 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। लिखित परीक्षा में 1937 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए सफल घोषित किया गया है। आयोग ने प्रत्येक विषय के कटऑफ अंक भी जारी किए हैं। समाजशास्त्र और शारीरिक शिक्षा विषय में ओबीसी एवं एससी/एसटी के कटऑफ अंक सामान्य से अधिक हैं जबकि सैन्य विज्ञान एवं वाणिज्य विषय में सामान्य वर्ग का कटऑफ ओबीसी और एससी/एसटी वर्ग से अधिक है। वहीं, सैन्य विज्ञान विषय में सामान्य एवं ओबीसी का कटऑफ एक समान है।
विषयवार लिखित परीक्षा का परिणाम इस प्रकार है---
समाजशास्त्र- 273 पदों (सामान्य-167, ओबीसी-63, एससी/एसटी-43) के लिए 4097 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे और 2715 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। इन पदों में महिला वर्ग के भी 75 पद (सामान्य-42, ओबीसी-22, एससी/एसटी-11) भी शामिल थे। परीक्षा में समान्य वर्ग के 838 अभ्यर्थी (कटऑफ 103.37 अंक), ओबीसी वर्ग के 355 अभ्यर्थी (कटऑफ 130.34 अंक) एवं एससी/एसटी वर्ग के 217 अभ्यर्थी (कटऑफ 112.36 अंक) सफल हुए। महिला वर्ग में ओबीसी का कटऑफ 125.54 अंक रहा।
शारीरिक शिक्षा- 60 पदों (सामान्य-54, ओबीसी-04, एससी/एसटी-02) के लिए 1145 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे और 777 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें महिला वर्ग के 21 पद (सामान्य-20, ओबीसी-01) भी शामिल थे। परीक्षा में सामान्य वर्ग के 302 अभ्यर्थी (कटऑफ 103.09 अंक), ओबीसी के 26 अभ्यर्थी (कटऑफ 123.71 अंक) एवं एससी/एसटी वर्ग के 10 अभ्यर्थी (कटऑफ 107.22 अंक) सफल घोषित किए गए। महिला वर्ग में सामान्य का कटऑफ 59.79 एवं ओबीसी का कटऑफ 117.53 अंक रहा।
सैन्य विज्ञान- 20 पदों (सामान्य-11, ओबीसी-05, एससी/एसटी-04) के लिए 427 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और इनमें से 278 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में सामान्य वर्ग के 56 अभ्यर्थी (कटऑफ 126.09 अंक), ओबीसी के 28 अभ्यर्थी (कटऑफ 121.74 अंक), एससी/एसटी के 20 अभ्यर्थी (कटऑफ 104.35 अंक) सफल हुए।
गृह विज्ञान- पांच पदों (सामान्य-03, ओबीसी-01, एससी/एसटी-01) के लिए 765 अभ्यर्थियों में से 360 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल पदों में महिला वर्ग के चार पद (सामान्य-02, ओबीसी-01, एससी/एसटी-01) शामिल हैं। परीक्षा में सामान्य वर्ग के 15 अभ्यर्थी (कटऑफ 144.09 अंक), ओबीसी वर्ग के पांच अभ्यर्थी (कटऑफ 144.09 अंक) एवं एससी/एसटी वर्ग के सात अभ्यर्थी (कटऑफ 131.18 अंक) सफल रहे।
वाणिज्य- 10 पदों (सामान्य-03, ओबीसी-03, एससी/एसटी-04) के लिए आवेदन करने वाले 1090 अभ्यर्थियों में से 539 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल पदों में महिला सामान्य वर्ग का भी एक पद शामिल है। परीक्षा में सामान्य वर्ग के 22 अभ्यर्थी (कटऑफ 135.42 अंक), ओबीसी वर्ग के 16 अभ्यर्थी (कटऑफ 130.53 अंक) एवं एससी/एसटी वर्ग के 20 अभ्यर्थी (कटऑफ 118.75 अंक) सफल रहे। महिला वर्ग का कटऑफ 131.25 अंक रहा।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
आयोग ने समाजशास्त्र, शरीरिक शिक्षा, सैन्य विज्ञान, गृह विज्ञान और वाणिज्य विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया है। इन विषयों की परीक्षाओं के लिए कुल 7524 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और इनमें से 4659 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। लिखित परीक्षा में 1937 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए सफल घोषित किया गया है। आयोग ने प्रत्येक विषय के कटऑफ अंक भी जारी किए हैं। समाजशास्त्र और शारीरिक शिक्षा विषय में ओबीसी एवं एससी/एसटी के कटऑफ अंक सामान्य से अधिक हैं जबकि सैन्य विज्ञान एवं वाणिज्य विषय में सामान्य वर्ग का कटऑफ ओबीसी और एससी/एसटी वर्ग से अधिक है। वहीं, सैन्य विज्ञान विषय में सामान्य एवं ओबीसी का कटऑफ एक समान है।
विषयवार लिखित परीक्षा का परिणाम इस प्रकार है---
समाजशास्त्र- 273 पदों (सामान्य-167, ओबीसी-63, एससी/एसटी-43) के लिए 4097 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे और 2715 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। इन पदों में महिला वर्ग के भी 75 पद (सामान्य-42, ओबीसी-22, एससी/एसटी-11) भी शामिल थे। परीक्षा में समान्य वर्ग के 838 अभ्यर्थी (कटऑफ 103.37 अंक), ओबीसी वर्ग के 355 अभ्यर्थी (कटऑफ 130.34 अंक) एवं एससी/एसटी वर्ग के 217 अभ्यर्थी (कटऑफ 112.36 अंक) सफल हुए। महिला वर्ग में ओबीसी का कटऑफ 125.54 अंक रहा।
शारीरिक शिक्षा- 60 पदों (सामान्य-54, ओबीसी-04, एससी/एसटी-02) के लिए 1145 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे और 777 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें महिला वर्ग के 21 पद (सामान्य-20, ओबीसी-01) भी शामिल थे। परीक्षा में सामान्य वर्ग के 302 अभ्यर्थी (कटऑफ 103.09 अंक), ओबीसी के 26 अभ्यर्थी (कटऑफ 123.71 अंक) एवं एससी/एसटी वर्ग के 10 अभ्यर्थी (कटऑफ 107.22 अंक) सफल घोषित किए गए। महिला वर्ग में सामान्य का कटऑफ 59.79 एवं ओबीसी का कटऑफ 117.53 अंक रहा।
सैन्य विज्ञान- 20 पदों (सामान्य-11, ओबीसी-05, एससी/एसटी-04) के लिए 427 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और इनमें से 278 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में सामान्य वर्ग के 56 अभ्यर्थी (कटऑफ 126.09 अंक), ओबीसी के 28 अभ्यर्थी (कटऑफ 121.74 अंक), एससी/एसटी के 20 अभ्यर्थी (कटऑफ 104.35 अंक) सफल हुए।
गृह विज्ञान- पांच पदों (सामान्य-03, ओबीसी-01, एससी/एसटी-01) के लिए 765 अभ्यर्थियों में से 360 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल पदों में महिला वर्ग के चार पद (सामान्य-02, ओबीसी-01, एससी/एसटी-01) शामिल हैं। परीक्षा में सामान्य वर्ग के 15 अभ्यर्थी (कटऑफ 144.09 अंक), ओबीसी वर्ग के पांच अभ्यर्थी (कटऑफ 144.09 अंक) एवं एससी/एसटी वर्ग के सात अभ्यर्थी (कटऑफ 131.18 अंक) सफल रहे।
वाणिज्य- 10 पदों (सामान्य-03, ओबीसी-03, एससी/एसटी-04) के लिए आवेदन करने वाले 1090 अभ्यर्थियों में से 539 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल पदों में महिला सामान्य वर्ग का भी एक पद शामिल है। परीक्षा में सामान्य वर्ग के 22 अभ्यर्थी (कटऑफ 135.42 अंक), ओबीसी वर्ग के 16 अभ्यर्थी (कटऑफ 130.53 अंक) एवं एससी/एसटी वर्ग के 20 अभ्यर्थी (कटऑफ 118.75 अंक) सफल रहे। महिला वर्ग का कटऑफ 131.25 अंक रहा।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
0 Comments