शिक्षिकाओं के सत्यापन का कार्य पूरा, शासन के आदेश पर अब वास्तविक दस्तावेज किए गए जमा

कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में तैनात शिक्षिकाओं के दस्तावेजों का सत्यापन कार्य गुरुवार को पूरा कर लिया गया। शिक्षिकाओं के मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र बीएसए कार्यालय में जमा करा लिए गए हैं। विभाग की ओर से दस्तावेजों की प्रमाणिकता जानने के लिए उनकी एक कापी संबंधित बोर्ड व विश्वविद्यालय को जांच के लिए भेजी जाएगी।


https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

वहां से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। अंतिम दिन सरोजनीनगर ब्लॉक की शिक्षिकाओं के दस्तावेज जमा किए गए। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अनामिका मिलने के बाद लखनऊ के सात कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में तैनात 75 से अधिक शिक्षिकाओं के दस्तावेजों की जांच के लिए सत्यापन कार्य शुरू किया गया था।

कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में संविदा पर शिक्षिकाओं की तैनाती की जाती है। अनामिका मिलने के बाद विभाग की ओर से पहली बार संविदा पर तैनात शिक्षिकाओं के मूल प्रमाण पत्र जमा कराए गए हैं। अभी तक पूर्णकालिक कर्मचारियों के ही मूल प्रमाण पत्र नियुक्ति के समय जमा किए जाते थे। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा विश्वजीत पांडेय ने बताया संविदा की नौकरी होने के कारण किसी के वास्तविक दस्तावेज नहीं जमा किए गए थे।


शासन के आदेश पर अब वास्तविक दस्तावेज जमा किए गए हैं। दस्तावेजों का एक जीरॉक्स सेट सील करके शिक्षिकाओं के संबंधित बोर्ड व विश्वविद्यालयों को जांच के लिए भेजा जाएगा।