लखनऊ : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की फर्जी बीएड डिग्रियों के आधार पर परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक बनने में कामयाब रहे 342 लोगों को मानव संपदा पोर्टल पर चिह्नित कर लिया गया है।
बेसिक शिक्षा निदेशक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने जिले में कार्यरत चिह्नित अध्यापकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें और इसकी रिपोर्ट उन्हें सात जुलाई तक भेज दें। आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में बीएड सत्र 2004-05 के दौरान बड़े पैमाने पर फर्जी अंकपत्र जारी किए गए थे। पुलिस के विशेष जांच दल (एसआइटी) ने इस मामले की जांच की थी।
बेसिक शिक्षा निदेशक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने जिले में कार्यरत चिह्नित अध्यापकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें और इसकी रिपोर्ट उन्हें सात जुलाई तक भेज दें। आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में बीएड सत्र 2004-05 के दौरान बड़े पैमाने पर फर्जी अंकपत्र जारी किए गए थे। पुलिस के विशेष जांच दल (एसआइटी) ने इस मामले की जांच की थी।