Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000 शिक्षक भर्ती सुप्रीम कोर्ट स्पेशल by ✍️ ओमी

69000 #supreme_court_special🚩🚩

69000 शिक्षक भर्ती में #सुप्रीम_कोर्ट में होने वाली सुनवाई अंततः समाप्त हो गई है लंबी चौड़ी हुई सुनवाई में 69000 शिक्षक भर्ती में तय की गई #कटऑफ पर बहस हुई जिनमें दो बातों पर बहस केंद्रित हुई की कट ऑफ 65 60 #शिक्षामित्र_भाइयोंके लिए बहुत ज्यादा है लेकिन यहां ध्यान देने योग्य यह बात है की सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश 25 #जुलाई 2017 में दो #रेगुलर और लगातार भर्तियों में शिक्षामित्रों को उम्र में छूट और #भारांक दिए जाने की बात थी इसी #आदेश का #अनुपालन करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग में 68500 शिक्षक भर्ती की उसके बाद 69000 शिक्षक भर्ती की जिसमें सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को समान मौका मिला इसलिए किसी भी स्थिति में यह नहीं कहा जा सकता है कि 65 60 कटऑफ शिक्षामित्रों के लिए बहुत ज्यादा है ••••
क्योंकि इस भर्ती में केवल #शिक्षामित्र ही नहीं बैठे थे और यह भर्ती किसी #स्पेशल_ड्राइव की भर्ती नहीं है इसलिए #कटऑफ किसी भी स्थिति में शिक्षामित्रों को ध्यान में रखकर के नहीं फिक्स की जा सकती कट आफ फिक्स करना #स्टेट का अपना #राइट है हालांकि जज साहब का शिक्षा मित्रों के प्रति झुकाव #संशय जरूर पैदा करता है लेकिन सुप्रीम कोर्ट शिक्षा मित्रों के लिए ही कट ऑफ 45 40 नहीं कर सकती है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट खुद कहती है कि किसी भी परिस्थिति में #नियमों_कानूनों व #आर्टिकल को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है यदि यह स्पेशल ड्राइव की भर्ती होती उस स्थिति में किया जा सकता था लेकिन यह भर्ती #खुली_भर्ती है इसमें हर वर्ग के लोगों ने प्रतिभाग किया है इसलिए किसी एक वर्ग को विशेष लाभ नहीं दिया जा सकता ••••••
और यहां पर यह बात ध्यान देने योग्य है की #स्टेट ने #टीईटी_परीक्षा जोकि 60 कट ऑफ पर होती है उसके बाद एक और परीक्षा कराई जिसमें #कट_ऑफ 65 60 रखा जो कि सिर्फ 5% ज्यादा है आमतौर पर यह देखा गया है किसी भी भर्ती में एक चरण से दूसरे चरण में जाने पर #डिफिकल्टी_लेवल कम से कम 10% अधिक रखा जाता है इस हिसाब से स्टेट को कट ऑफ 70 65 रखनी चाहिए थी 65 60 कटऑफ कम है लेकिन विभाग ने जब कटऑफ 65 60 की है तो यह उसका #विशेषाधिकार है ••••••
कोई भी #प्रतिभागी यह नहीं तय कर सकता है की किसी भी भर्ती प्रक्रिया में या किसी भी परीक्षा में कट ऑफ क्या होगी इसलिए 69000 शिक्षक भर्ती के #प्रतिभागियों को निश्चिंत रहना चाहिए की सुप्रीम कोर्ट पहले से दिए गए अपने फैसलों को और भारतीय #संविधान में अंकित #आर्टिकल को नजर अंदाज नहीं करेगी और जीत हमेशा की तरह #योग्यता की ही होगी ।🤘🚩🚩🙏

 #ओमी🇮🇳

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts