Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सड़क हादसे में नवनियुक्त शिक्षक की मौत, 69000 भर्ती मिली नियुक्ति,बीएसए ऑफिस जाते समय हुआ हादसा

 (गोण्डा)। शनिवार सुबह मोटरसाईकिल से बीएसए आफिस गोण्डा जाते समय नवनियुक्त शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।



खरगुपुर थाना क्षेत्र के रुपईडीह गांव निवासी अतुल कुमार श्रीवास्तव की नियुक्ति बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय में अभी हाल ही में सहायक अध्यापक पद पर की गयी थी। उन्हें आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से विद्यालय आवंटित होना था। इसी के लिए वह घर से मोटरसाईकिल पर सवार होकर सुबह अकेले बीएसए आफिस जा रहे थे, तभी रास्ते में खरगुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के निकट कस्बा आर्यनगर से गिट्टी-मौरंग आदि सामग्री भरकर इटियाथोक की ओर जा रही ट्रैक्टर ट्राली की अचानक ठोकर लग गयी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें तत्काल इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां हालत अत्यंत नाजुक होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया, लेकिन लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी इस घटना की सूचना पर कोतवाली नगर की पुलिस द्वारा शव को पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। खरगुपुर थानाध्यक्ष चितवन कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना के बारे में उन्हें जानकारी मिली है। ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया है। घटना की तहरीर मिलते ही अग्रिम करवाई की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts