गोरखपुर। बेसिक शिक्षा विभाग में नवनियुक्त शिक्षकों में हुए विद्यालय आवंटन में सबसे अधिक शिक्षक खोराबार, जगंल कौड़या, चरगांवा, पिपरौली, सहजनवां और भटहट में गए हैं।
एक बार फिर एकल विद्यालयों में शिक्षकों तैनाती ना के बराबर हुई। विभागीय सूत्रों का कहना है कि यूडायस और आरटीई एक्ट के तहत शिक्षकों में विद्यालय का आवंटन किया गया है।जिले में करीब 80 से अधिक विद्यालय एकल विद्यालय हैं। यह वह विद्यालय हैं जो दूर-दराज क्षेत्रों में संचालित होते हैं। यहां पर शिक्षक जल्दी जाना नहीं चाहते हैं। हालांकि करीब एक वर्ष पहले हुई नियुक्ति और स्थानान्तरित होकर आए शिक्षकों को विभाग ने बंद विद्यालयों पर भेजकर उन्हें संचालित करवाया।