गोरखपुरः मानव संपदा पोर्टल पर जिन शिक्षकों का आगरा विश्वविद्यालय द्वारा 2004- 05 में बीएड किया जाना प्रदर्शित कर रहा है, उनका सत्यापन खुद बीएसए करेंगे।
इसके लिए विशेष जांच दल (एसआइटी) से कोई पत्राचार नहीं करेंगे। यह निर्देश बेसिक शिक्षा निदेशक ने बेसिक शिक्षाधिकारियों को दिया है। जारी निर्देश में उन्होंने कहा है कि मानव संपदा पोर्टल से प्राप्त सूची का सत्यापन विश्वविद्यालय से स्वयं पत्राचार कर कराएं और कार्रवाई से अवगत कराएं। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि निर्देश का शत- प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।बता दें कि जनपद में आगरा विश्वविद्यालय से बीएड की फर्जी डिग्री पर पर नौकरी करने वाले छह शिक्षक पहले ही बर्खास्त हो चुके हैं।
0 Comments