इस सप्ताहांत से शेष बचे पदों पर अधिकारियों की तरफ से कार्य शुरू हो जाएगा ।
चरित्र और DD आप सब बनवा लें शेष शपथपत्र के लिए अभी इंतजार कर लें क्योंकि कुछ BSA ऑफिस अपना अपना फॉर्मेट जारी करते हैं ऐसे में बिना वजह का विवाद न हो इसलिए उनके फॉर्मेट को ही स्वीकार्य मानें ।
अपने समस्त मूल दस्तावेजों के 10 सेट बनवाईएगा क्योंकि BRC से लेकर BSA ऑफिस तक जमा होते होते अंत में 1 या 2 ही बचेगा आपके पास और सत्यापन तक वही काम आएगा ।
शेष जानकारियाँ समय समय पर
0 Comments