TGT-PGT शिक्षक भर्ती 2020 का विज्ञापन निरस्त करने पर भड़के संगठन

 प्रयागराज : अटेवा पेंशन बचाओ मंच की आपात बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. हरिप्रकाश यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज की ओर से हाल में विज्ञापित टीजीटी व पीजीटी को

निरस्त किए जाने की निंदा की गई। कहा कि सरकार प्रतियोगियों के भविष्य से खिलवाड़ करना बंद करे। यादव ने कहा कि चार साल बाद विज्ञापन निकाला गया। फिर उसे कोर्ट की आड़ लेकर जिस विसंगति को आधार बनाकर निरस्त किया गया है उसे विज्ञापन निकालने के पहले ही सुधार लेना चाहिए था। जब आवेदन होने लगे, तब विज्ञापन को निरस्त करना कहीं से भी न्यायसंगत नहीं है। बैठक में उपेंद्र वर्मा, सुरेंद्र प्रताप, अशोक कनौजिया, मिथलेश मौर्य, अरुण कुमार आदि थे।



युवा मंच ने सीएम को भेजा पत्र : युवा मंच ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उनसे मांग की गई है कि तदर्थ शिक्षकों के खत्म करीब 34 हजार पदों समेत कंप्यूटर शिक्षक व अल्पकालिक शिक्षक पदों को जोड़कर नए सिरे से विज्ञापन जारी किया जाए। अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के तदर्थ शिक्षक मामले में आदेश है कि इन पदों को भी विज्ञापन में शामिल किया जाए।