Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नई शिक्षा नीति को लागू करने में यूपी आगे, बोले सीएम योगी

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों को स्थानीय समाज और लोगों से जुड़ने की नसीहत दी। वह  गुरुवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के उद्घाटन पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा की शैक्षणिक संस्थानों पर सरकार का हमेशा जोड़ रहा है। लगातार संस्थान शुरू भी किए जा रहे हैं। लेकिन यह संस्थान जन सरोकार से दूर हो रहे हैं। 



उन्होंने कहा कि यह शिक्षण संस्थान नई तकनीकी और शैक्षणिक प्रणाली का इस्तेमाल करके स्थानीय समस्याओं को दूर करने पर जोर दें। शोध के माध्यम से स्थानीय भाषा, संस्कृति, ज्ञान को समुचित सम्मान दिया जा सके। 

बता दें,  लखनऊ विश्वविद्यालय अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है। इस मौके पर गुरुवार से शताब्दी वर्ष समारोह की शुरुआत की गई है। विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में आयोजित इस उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि रहे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। 

लखनऊ विश्वविद्यालय पर गर्व है : मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय देश के ऐसे चुनिंदा विश्वविद्यालयों में है जिन्होंने 100 वर्ष की यात्रा पूरी की। हम गर्व से कह सकते हैं की इस सफर में लखनऊ विश्वविद्यालय ने देश को राष्ट्रपति से लेकर राष्ट्र को मजबूत करने वाले राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी और वैज्ञानिक तक दिए हैं। 

मुख्यमंत्री ने बताया कि नई  शिक्षा नीति को 2022 तक देश में हर में पूरी तरह से लागू किया जाना है। अच्छी बात यह है कि उत्तर प्रदेश इसमें काफी आगे हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों को मिलने वाले सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिकता से जुड़ना बेहद जरूरी है। उन्होंने युवाओं को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक किए जाने और उनका लाभ हर युवा तक पहुंचाने पर जोड़ दिया।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts