नई दिल्ली : इस साल कोरोना महामारी के कारण रद की गई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) अब अगले वर्ष जनवरी माह में आयोजित की जाएगी। सीबीएसई ने एक परिपत्र जारी कर बताया कि परीक्षा का 14वां
संस्करण पांच अगस्त को आयोजित किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी और प्रशासनिक कारणों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। अब यह परीक्षा 31 जनवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी।बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक शारीरिक दूरी और अन्य सुरक्षा उपायों के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। पहले यह परीक्षा 112 केंद्रों में होनी थी, लेकिन अब 135 केंद्रों में आयोजित की जाएगी। वहीं, इस बार कई ऐसे भी उम्मीदवार हैं, जिन्होंने कोरोना के चलते अपना स्थान बदल दिया है। बोर्ड ने उम्मीदवारों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए परीक्षा केंद्र में बदलाव का मौका देने का निर्णय लिया है।
इन शहरों में बनेंगे नए केंद्र : लखीमपुर, बेगुसराय, रोहतास, सहरसा, भिलाई/दुर्ग, बिलासपुर, हजारीबाग, जमशेदपुर, लुधियाना, अंबेडकर नगर, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, गोंडा, मैनपुरी, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर व सीतापुर आदि।