_*69000 शिक्षक भर्ती (ऑर्डर संबंधी अपडेट)*_
_सीतापुर टीम_
_~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~_
_साथियों आप सभी को अवगत कराना है,सुप्रीम कोर्ट के अपने अधिवक्ताओं से ऑर्डर सम्बन्धी वार्ता के क्रम में ऑर्डर के लिए स्पेशल बेंच कभी भी बैठ सकती है,अपना ऑर्डर अगले 3 दिन में किसी भी दिन आ सकता है।_
_*साथियों आप सभी इस बात से चिंतित है कि ऑर्डर क्या आयेगा, तो इस विषय मे बस आप से इतना ही कहूँगा,कि आप लोग जब सुनवाई हुई थी उस दिन को याद करो 21 मई को श्री सी ए सुंदरम जी की शुरुवाती महत्वपूर्ण बहस की बदौलत सभी 40,45 पासिंग मार्क पे उत्तीर्ण शिक्षामित्रों की सूची रोलनंबर सहित माननीय कोर्ट द्वारा मांगी गई। 15 जुलाई की सुनवाई में श्री सी ए सुंदरम जी ने अकेले की दम पर विरोधियों को यह कहने पे मजबूर कर दिया था,कि अब 60,65 को कोई बचा नही सकता। आप चाहे तो उनकी पुरानी पोस्ट उठाकर देख सकते हैं।उस दिन अन्य लोगों ने तो अपने अधिवक्ताओं तक को नही उतारा था,अकेले सीतापुर टीम 15 जुलाई को न्याय के मंदिर में आप लोगों के लिए खड़ी थी,और चाहे श्री ललित जी हो,या श्री शान्तानगोदर जी हों,खुद ही माना कि 40,45 ही होना चाहिए,स्टेट ने गलत किया है।पूरे प्रदेश को पता है कि लीडिंग एस एल पी किसी के भी नाम की रही हो,पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई गुड्डू सिंह डायरी नम्बर 11271(SLP No - 6842)पे श्री सी ए सुंदरम जी तथा आनंद नंदन जी की ही हुई है,अन्य वकीलों को 2 मिनट से ऊपर नही सुना गया। आप लोग वह दिन याद कर सकते हो।*_
_फाइनल सुनवाई की अगर बात की जाए तो आप ने भी देखा था,जहाँ एक तरफ अधिवक्ताओं की "आये राम गए राम" वाली स्थिति थी,वहां पर श्री सी ए सुन्दरम जी ने हर जगह पर अपने 40 ,45 पासिंग मार्क को मजबूत किया जहाँ पर जरूरत पड़ी,यह पूरे प्रदेश ने जाना।_
*इस लिए मित्रों आप लोग बिल्कुल भी परेशान न हो,डबल बेंच में कुछ अपने समुदाय के आस्तीन के सांपों की वजह से हार का सामना करना पड़ा था,किन्तु सुप्रीम कोर्ट में उनकी एक भी न चली। और सीतापुर टीम ने सुप्रीम कोर्ट में श्री सी ए सुन्दरम जी तथा श्री आनंद नंदन जी की बदौलत आपकी जीत की इबारत लिख दी गयी थी,मां पीताम्बरा पे पूर्ण विश्वास है कि हम सभी को नौकरी अवश्य मिलेगी।*
_साथियों ऑर्डर कुछ भी आये पर सीतापुर टीम आप से वादा करती है,कि 40,45 पासिंग मार्क पे उतीर्ण शिक्षामित्रों की ऑर्डर में नौकरी जरूर लिखी होगी। इतना विश्वास रखो।_
*🚩जय माँ पीताम्बरा🚩*
🤝🏻सीतापुर टीम🤝🏻