इटावा। बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने वाले 25 शिक्षकों को सोमवार को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया। ये शिक्षक वर्ष 2011 में टीईटी का फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी कर रहे थे।
एडीएम की अध्यक्षता वाली समिति की जांच में यह खुलासा हुआ। इसके अलावा प्रमाणपत्र संदिग्ध मिलने पर 12 शिक्षकों काबेतन रोका गया है। शासन ने वर्ष 2010 के बाद नियुक्ति पाने बाले शिक्षकों के अभिलेखों की जांच के आदेश दिए इटावा का मामला थे। करीब सालभर से इन शिक्षकों की जांच चल रही थी। जांच के दौरान वर्ष 2013 और वर्ष 2016 में नियुक्ति पाने वाले 25 शिक्षकों के टीईटी प्रमाणपत्र फर्जी मिले हैं। बीएसए कल्पना सिंह ने बताया कि सभी बर्खास्त शिक्षकों से सरकारी धन की वसूली के साथ एफआई आर भी दर्ज कराई जाएगी। इनमें से ताखा ब्लॉक के 16 शिक्षकों ने टीईटी में अनुत्तीर्ण होने के बावजूद उत्तीर्ण होने का दस्तावेज बनवा लिया था। संवाद