Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मोबाइल में डाउनलोड कर सकेंगे वोटर आइडी, 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आज लांच होगा ई-वोटर कार्ड

 चुनाव आयोग सोमवार को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने जा रहा है। इस मौके पर मतदाताओं को एक सौगात मिलने जा रही है। केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद वोटर आइडेंटिटी कार्ड (मतदाता पहचान पत्र) का इलेक्ट्रॉनिक संस्करण लांच करेंगे। मतदाता इस इलेक्ट्रॉनिक पहचान पत्र को अपने मोबाइल फोन या निजी कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकेंगे।



अधिकारियों ने बताया है कि इस ई-मतदाता पहचान पत्र को डिजिटल लॉकर में सुरक्षित रखा जा सकेगा या उसे पीडीएफ फार्मेट में प्रिंट भी किया जा सकेगा। आयोग ने इसका फायदा बताते हुए कहा है कि अभी मतदाता पहचान पत्र को प्रिंट करने और उसे मतदाताओं तक पहुंचाने में समय लगता है। नई सुविधा से मतदाता आसानी से अपना पहचान पत्र हासिल कर पाएंगे। राष्ट्रीय कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ को¨वद मुख्य अतिथि के रूप में वचरुअल तरीके से हिस्सा लेंगे। केंद्रीय विधि एवं न्याय और संचार व इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद अतिथि होंगे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates