Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पंचायत की परीक्षा पहले होगी या यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा? बोर्ड चुनाव के पहले और बाद दोनों विकल्पों पर कर रहा मंथन

 पंचायत की परीक्षा पहले होगी या यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा? सूबे में होने वाले दोनों इम्तिहान खासे अहम हैं और एक-दूसरे पर निर्भर। बोर्ड परीक्षा तभी होगी जब माध्यमिक कालेज परीक्षा के केंद्र बने और पंचायत चुनाव के मतदान केंद्र में इन्हीं कालेजों में बनेंगे। शिक्षक व अन्य अधिकारियों पर ही पंचायत चुनाव कराने का जिम्मा रहता है। दोनों प्रक्रिया एक साथ संभव नहीं है, बल्कि दोनों में से पहले किसका इम्तिहान लिया जाए जल्द सुलझने के आसार हैं।



माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं इधर फरवरी व मार्च माह में होती रही हैं, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से पढ़ाई प्रभावित हुई तो वार्षिक परीक्षा तैयारियां भी पिछड़ गईं। अंदाजा इसी से लगाइए कि बोर्ड परीक्षा की केंद्र निर्धारण नीति सितंबर तक जारी होती थी, वह नवंबर में घोषित हुई और दिसंबर-जनवरी में होने वाली प्रायोगिक परीक्षाएं फरवरी में होनी हैं। बोर्ड ने प्रैक्टिकल की तारीखें जारी कर दी हैं लेकिन, लिखित परीक्षा पर पर्दा पड़ा है। तैयारी थी कि लिखित परीक्षा कार्यक्रम जनवरी के पहले पखवारे में घोषित होगा लेकिन, पंचायत चुनाव का कार्यक्रम जारी न होने से यह लटक गया। यूपी बोर्ड 27 हजार से अधिक माध्यमिक कालेजों में से बेहतर संसाधन वाले कालेजों को परीक्षा केंद्र बना रहा है, जहां 56 लाख से अधिक परीक्षार्थी इम्तिहान देंगे।

बोर्ड प्रशासन ने शैक्षिक कैलेंडर में लिखित परीक्षा मार्च व अप्रैल में कराने के संकेत दिए थे। संयोग से इसी बीच पंचायत चुनाव हैं। इन्हीं दो माह में बोर्ड ने दो तरह के कार्यक्रम फौरी तौर पर तैयार किया है। यदि पंचायत चुनाव अप्रैल में होता है तो परीक्षा मार्च के दूसरे पखवारे में हो सकती है और यदि चुनाव अप्रैल के पहले हफ्ते तक पूरा होता है तो परीक्षा उसके बाद कराई जाएगी। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल कहते हैं कि शासन जैसे ही कार्यक्रम मांगेगा, बोर्ड तैयारी के अनुरूप उसे भेज देगा।

’>>बोर्ड चुनाव के पहले और बाद दोनों विकल्पों पर कर रहा मंथन

’>>परिषद से संबद्ध हजारों कालेज चुनाव में बनेंगे मतदान केंद्र

सीबीएसई की परीक्षाएं मई में प्रस्तावित

सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं चार मई से होना प्रस्तावित हैं। यूपी बोर्ड हर साल की तरह उससे पहले ही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 पूरी करा लेगा और रिजल्ट भी जल्द आएगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts