UPTET Live News

36590 के द्वारा विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने की प्रक्रिया

 36590 के द्वारा विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना -


1. सम्बन्धित अध्यापक/अध्यापिकाओं को आवंटित विद्यालय पर दिनांक 04.022021 तक अपने तैनाती वाले विद्यालय में योगदान देना अनिवार्य है।

2. नवनियुक्त अध्यापकों हेतु मानव सम्पदा पोर्टल पर ई०एच०आर०एम०एस0 कोड बनाया जायेगा तथा उनसे सम्बन्धित समस्त तैनाती विवरण मानव सम्पदा पोर्टल पर अपडेट किया जायेगा।

3. किसी भी अध्यापक/अध्यापिका द्वारा किसी बाहरी प्रभाव का प्रयोग नहीं किया जायेगा यदि इस प्रकार का प्रकरण संज्ञान में आता है तो यह माना जायेगा कि यह कृत्य उसके द्वारा किया गया है तथा उसके अनुरोध पर विचार नहीं किया जायेगा। सम्बन्धित अध्यापक/ अध्यापिका के विरूद्ध सेवा नियमावली / कर्मचारी आचरण नियमावली के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी तथा इस आशय की प्रविष्टि उनके सेवा पुस्तिका में की जायेगी। 


4. काउन्सिलिंग एवं विद्यालय आवंटन की कार्यवाही दिनांक 25.01.2021 एवं 27.01.2021 तक पूर्ण पारदर्शिता एवं शुचितापूर्ण ढंग से कराया जाना है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने स्तर से इस अवधि में समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए तिथि एवं समयावधि निर्धारित कर विद्यालय आवंटन की प्रकिया पूर्ण करायेंगे। 

5. उ0प्र0 अध्यापक तैनाती नियमावली-2008 (अद्यतन संशोधित 2010) के प्राविधान एवं तदविषयक निर्गत शासनादेशों के प्राविधान नवनियुक्त अध्यापकों हेतु यथावत लागू होंगे।


6. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा काउन्सिलिंग स्थल पर भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के सम्बन्ध में निर्गत दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जायेगा। विद्यालय आवंटन की तिथि से जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जायेगा। 

7. विद्यालय आवंटन की तिथि को मुख्य चिकित्साधिकारी से अनुरोध कर किसी चिकित्सक की उपस्थित सुनिश्चित करायी जायेगी।

8. विद्यालय आवंटन की तिथि को उपयुक्त पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। 


9. समस्त कार्यवाही पूर्ण पादर्शिता के साथ जिलाधिकारी के निर्देशन में ऑनलाइन करायी जायेगी। काउन्सिलिंग एवं विद्यालय आवंटन की कार्यवाही पूर्ण पारदर्शिता एवं शुचितापूर्ण ढंग से कराये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा किसी वरिष्ठ अधिकारी को नामित कराया जाय जिनके पर्यवेक्षण में तैनाती समिति द्वारा नियमावली के प्राविधानों का पालन करते हुए समस्त कार्यवाही की जायेगी। 

10. विद्यालय पदस्थापना की समस्त कार्यवाही माननीय उच्च न्यायालय एवं माननीय उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन याचिकाओं में पारित होने वाले निर्णयों के अधीन होगी। 


11. 31277 सहायक अध्यापकों के विद्यालय आवंटन प्रक्रिया में उपलब्ध कराये गये लॉगिन पासवर्ड एवं यूजर मैनुअल का पुनः परीक्षण करते हुए ट्रायल रन दिनांक 24.01.2021 को करा लिया जाय। 


12. विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया का अनुश्रवण करने हेतु कन्ट्रोल रूम का गठन किया गया है जिसके द्वारा समस्त प्रक्रिया का अनुश्रवण किया जायेगा। यह सुनिश्चित किया जाय कि उपरोक्त सभी आदेशों का कड़ाई का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय, किसी भी स्तर पर पर अनियमितता/ विसंगति संज्ञान में आने पर सम्पूर्ण उत्तरदायित्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का होगा। अतएव समस्त कार्यवाही शुचितापूर्ण एवं समयबद्ध रूप से तैनाती नियमावली-2008 (अद्यतन संशोधित 2010) एवं निर्गत शासनादेश के अनुरूप किया जायेगा।




UP Teachers latest news, UPTET updates, promotion, salary hike, transfer policy, recruitment notifications and Sarkari Naukri updates in Hindi.

All Rights reserved ........ Powered by Blogger.

Archive

शिक्षक भर्ती परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम व विषयवार नोट्स

Govt Jobs : Opening

Important Posts

advertisement

Popular Posts

UPTET news

Advertisement

UP teachers Blog....

Blog dedicated to all teachers in Uttar Pradesh

Ads

Popular Posts

Popular Posts

ख़बरें अब तक

► Today's Breaking

UPTET Big Breaking

Big Breaking

Popular Posts