प्रयागराज: लंबे इंतजार के बाद उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) 2016 के दो विषयों का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है।
विज्ञान व अंग्रेजी विषय में कुल 2355 अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की गई है। इनमें कुल रिक्त पदों से अधिक अभ्यर्थी पैनल में रखे गए हैं, ताकि चयनित के कार्यभार ग्रहण न करने पर उन पदों को आसानी से भरा जा सके। चयनितों का संस्था आवंटन बाद में किया जाएगा। चयन बोर्ड ने टीजीटी 2016 की लिखित परीक्षा आठ व नौ मार्च, 2019 को कराई थी। इनमें टीजीटी विज्ञान की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार फरवरी व मार्च, 2020 में और अंग्रेजी विषय का पांच अगस्त से 11 सितंबर, 2020 तक कराया गया था।