लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से बंचित अभ्यर्थी मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को भी एससीईआरटी कार्यालय पर डटे रहे। पिछले तीन दिन से वार्ता की आस लगाए अभ्यर्थियों को साल के अंतिम दिन निराशा ही हाथ लगी। अभ्यर्थियों ने बताया कि तीन दिन पहले प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों से वार्ता हुई थी। तब
उन्होंने तीन दिन में मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई अधिकारी वार्ता के लिए नहीं आय। वे अधिकारियों से मिलने का प्रयास करते रहे, लेकिन पुलिस बल की वजह से नहीं मिल फाए। अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक उनको लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक वे यहां से नहीं हटेंगे।
0 Comments