लखनऊ। एससीईआरटी कार्यालय रविवार को बंद होने के बावजूद शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से वंचित अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। जीआईसी के खेल मैदान में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी इस उम्मीद में थे कि शायद शासन से उनके पक्ष में कोई निर्णय आ जाए। लेकिन निराशा ही हाथ लगी। सौरभ, विकास, रुचि, बबली, आशुतोष, आशीष ने बताया कि चाहे कार्यालय बंद रहे वे अपनी मांग को लेकर रोजाना प्रदर्शन करेंगे। ये सभी आवेदन में हुईं त्रुटियों में सुधार का मौका देकर नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।
0 Comments