primary ka master: 69000 शिक्षक भर्ती: आज से शुरू होगी ट्रेनिंग, नियुक्ति पत्र और आधार कार्ड लाना होगा अनिवार्य

 primary ka master: 69 हजार भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले के नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण के दूसरे चरण में जनपद के 617 शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण डायट में 4 जनवरी से शुरू होगा। प्रशिक्षण अलग-अलग बैचों में 21 जनवरी तक चलेगा।



यह जानकारी डायट प्राचार्य भूपेंद्र कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के सभी शिक्षकों के छह अलग-अलग बैच में बांटा गया है, जिन्हें डायट के रवींद्रालय व राधाकृष्णन हाल में प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को अपने साथ नियुक्ति पत्र व आधार कार्ड की छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षण सुबह 9.30 से सायं 4.30 बजे तक चलेगा।