राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रति माह शिक्षक संकुल की बैठक का आयोजन किया जाता है। इस क्रम में फरवरी माह की बैठक दिनांक 24 फरवरी 2021 (बुधवार) को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 1.00 बजे तक यू- ट्यूब सेशन के माध्यम से आयोजित की जायेगी।
उक्त यू- ट्यूब बैठक के एजेंडा बिंदु संलग्न पत्र में उल्लिखित हैं।
★ दिनाँक : 24 फरवरी, 2020
★ दिन : बुधवार
★ समय : पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 1 बजे
★ मीटिंग लिंक : https://youtu.be/ksxDIXiTe7I
अतः सभी BSA, BEO, DCs एवं SRGs से अनुरोध है कि बैठक की जानकारी सभी ARP एवं शिक्षक संकुल के साथ साझा करें। सुनिश्चित करें कि 100% शिक्षक संकुल एवं ARP उक्त यूट्यूब सेशन में जुड़ें। जनवरी माह में केवल 20 हज़ार सदस्यों की उपस्थिति ही दर्ज की गई थी। यह बैठक सभी शिक्षक संकुल एवं ARPs के लिए अनिवार्य है। इस माह 100% उपस्थिति दर्ज करने का लक्ष्य है।
0 Comments