शिक्षकों के अवकाश समय से स्वीकृत करने के निर्देश, स्कूली शिक्षा महानिदेशक ने दी हिदायत

 लखनऊ। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों और शिक्षामित्रों के अवकाश नियत समय में स्वीकृत करने की हिदायत दी है। इस संबंध में उन्होंने निर्देश जारी किए हैं।



बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों और शिक्षामित्रों को चिकित्सा और बाल्य देखभाल अवकाश देने के लिए मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था है। नियमानुसार ऑनलाइन आवेदन के तीन दिन में खंड शिक्षा अधिकारी को उसे स्वीकृत या अस्वीकृत कर मंजूरी के लिए बीएसए को ऑनलाइन फारवर्ड करना होगा लेकिन बीते दिनों समीक्षा में सामने आया कि आदेश के बावजूद खंड शिक्षा अधिकारी आवेदनों का निस्तारण निर्धारित समय में नहीं करते हैं। इसी के बाद ये निर्देश जारी किए गए हैं।

उप्र. दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने आरोप लगाया कि खंड शिक्षा अधिकारी अब भी अवकाश स्वीकृति के नाम पर उगाही करते हैं। बात नहीं मानने पर प्रताड़ित किया जाता है। उन्होंने समय पर अवकाश स्वीकृति न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ब्यूरो