अब सरकारी प्राइमरी और जूनियर स्कूलों के सभी शिक्षकों को अंग्रेजी में पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये प्रशिक्षण आंग्लभाषा शिक्षण संस्थान प्रयागराज देगा। वहीं संस्थान का अंग्रेजी डिप्लोमा कोर्स भी फिरसे शुरू
होगा।ये निर्देश बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) डा सतीश द्विवेदी ने बुधवार को आयोजित बैठक में दिए।उन्होंने कहा कि अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में जो प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया जाता है उसे सभी शिक्षकों को दिया जाए। बुधवार को हिन्दी संस्थान की बैठक में उन्होंने सभी संस्थाओं के कामों का प्रस्तुतिकरण देखा। डा द्विवेदी ने निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी बीआरसी व एआरपी को अपने कामों से परिचित करवाएं और यूट्यूब से कार्यक्रम करें। उन्होंने कहा कि पाठ्यपुस्तकों से पुरानी व आप्रांसगिक जानकारी को हटाया जाए और नई पाठ्य सामग्री जोड़ी जाए।
0 Comments