बेसिक शिक्षा परिषद के 4868 सहायक अध्यापकों के परस्पर तबादले किए गए हैं। परिषद की ओर से बुधवार शाम तबादला सूची वेबसाइट पर जारी की। परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि परस्पर तबादलों के लिए 9641 सहायक अध्यापकों ने आवेदन किया था।
आवेदन पत्रों की जांच के बाद 5074 आवेदन पत्रों का सत्यापन हुआ और 4567 आवेदन निरस्त किए गए। उन्होंने बताया कि 5074 सत्यापित आवेदन पत्रों में से 4868 सहायक अध्यापकों के (2434 पारस्परिक तबादले) परस्पर तबादले की सूची वेबसाइट पर जारी की है।
0 Comments