Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सरकारी नौकरियों के लिए योग्यता परीक्षा सीईटी अगले साल : जितेंद्र सिंह

 नई दिल्ली। केंद्र सरकार सरकारी नौकरियों के लिए अगले साल की शुरुआत में पूरे देश में एक सामान्य योग्यता परीक्षा (सीईटी) का आयोजन करेगी। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी के निजी हस्तक्षेप पर पहली बार हो रही सीईटी की इस अनूठी पहल से केंद्रीय नौकरियों के लिए योग्य युवाओं को चुनने में मदद

मिलेगी। पहले इसका आयोजन इस साल के अंत में होना तय था, लेकिन अब इसे महामारी के कारण टाला गया है।


भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों की ई- बुक सिविल लिस्ट-2021 जारी करने के बाद सिंह ने कहा, कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की तरफ से मील के पत्थर जैसे सुधार के तहत आयोजित सीईटी खासतौर पर उन युवाओं के लिए अहम वरदान साबित होगी, जो दूरदराज व दुर्गम इलाकों में रहते हैं। सीईटी के आयोजन के लिए केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी से राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) का गठन हो चुका है। एनआरए सरकारी क्षेत्र की उन नौकरियों के लिए योग्य युवा छांटने को सीईटी आयोजित करेगा, जिनमें फिलहाल कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे चयन बोर्डों और इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन के जरिये चयन किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts