विक्रमजीत: छावनी थाना क्षेत्र के अतरौराझाम प्राथमिक विद्यालय पर अपना नाम पता और पहचान छिपाते हुए कूट रचित दस्तावेज के सहारे 1994 से शिक्षक के रूप में कार्य करने वाले फर्जी शिक्षक को छावनी पुलिस ने मंगलवार को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित फुलेना सिंह निवासी बारीडीहा थाना महुली जनपद संत कबीर नगर ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे उमेश राय पुत्र पारसनाथ राय निवासी माधवपुर थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर के नाम से प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक बन गया। कुछ वर्षों से प्रधानाध्यापक के पद पर वह तैनात था। मामले की जानकारी होते ही उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देश पर बीईओ की शिकायत पर छावनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 1994 में फर्जी और कूटरचित दस्तावेज के आधार पर नौकरी करने वाले फुलेना सिंह को काफी खोजबीन के बाद उसके घर से गिरफ्तार किया जा सका है। उसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रामभवन प्रजापति और कांस्टेबल वीरेंद्र निषाद भी शामिल रहे।
0 Comments