बलिया। शिक्षिका के मोबाइल पर अश्लील ऑडियो मैसेज भेजने के आरोप में बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के प्राथमिक विद्यालय कठही पर तैनात सहायक अध्यापक विपिन यादव को सस्पेंड कर दिया है। शिक्षिका के पति ने इस मामले की शिकायत बीएसए से की थी।
जिले के एक प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका मातृत्व अवकाश पर अपने पति के साथ बाहर है। शिक्षिका के मोबाइल पर 13 अप्रैल 2021 को सहायक अध्यापक विपिन यादव ने अश्लील ऑडियो मैसेज भेजा था। शिक्षिका न पति को मामले से अवगत कराया। इसके बाद शिक्षिका के पति ने बीएसए से शिकायत की थी। बीएसए ने मामले की पड़ताल कराने के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया।
बीएसए द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सेवा के परिवीक्षा काल में इस प्रकार का अभद्र आडियो प्रेषित करना आचरणहीनता की पराकाष्ठा है। बीएसए ने प्रकरण की जांच अवधेश कुमार राय खंड शिक्षा अधिकारी मुरलीछपरा को सौंपते हुए 15 दिनों में रिपोर्ट तलब किया है। बीएसए ने निलंबन अवधि में शिक्षक को बीआरसी बैरिया से संबद्ध किया है।
0 Comments