लखनऊ। डालीबाग स्थित बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री का आवास घेरने पहुंचे 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को रास्ते में ही रोक लिया। इससे नाराज अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में पुलिस ने सभी को ईको गार्डन ले जाकर छोड़ दिया। जहां अभ्यर्थियों ने पूरे दिन प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने बताया कि भर्ती परीक्षा में पूछे गए एक प्रश्न पर उच्च न्यायालय ने एक अंक प्रदान करने का आदेश दिया है। अभ्यर्थी एक अंक देकर जिलेवार गुणांक जारी कर चयन प्रक्रिया पूरी करने की मांग कर रहे हैं।
0 Comments