लखनऊ। बेसिक शिक्षा के 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी में विसंगति से पीड़ित अभ्यर्थियों ने निशातगंज स्थित एससीईआरटी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर महानिदेशक स्कूल शिक्षा को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया कि भर्ती परीक्षा में पूछे गए एक प्रश्न पर उच्च न्यायालय की डबल बेंच द्वारा एक अंक देने का निर्णय दिया गया है, जिसे शासन लागू नहीं कर रहा। इसलिए विभाग एक अंक प्रदान कर जिलेवार गुणांक के अनुसार चयन प्रक्रिया में आ रहे अभ्यर्थियों की सूची जारी कर भर्ती प्रक्रिया करे । प्रदर्शन करने वालों में मयंक त्रिपाठी, कृष्णा सिंह, मनोज कुमार, बृजनंदन मिश्रा, अरुणेश, जितेंद्र शामिल रहे।
0 Comments