लखनऊ : नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती (97 हजार अभ्यर्थी मामला) से जुड़े बड़ी संख्या में प्रशिक्षुओं ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया। अपनी मांगों को लेकर प्रशिक्षु घंटों तक यहां डटे रहे।
प्रशिक्षु नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए मुख्यमंत्री और बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। इसके चलते पुलिस ने प्रशिक्षुओं पर बल प्रयोग करना शुरू कर दिया। फिर पुलिस ने प्रशिक्षुओं को वाहनों में बिठाकर ईको गार्डन भेज दिया।
0 Comments