वाराणसी।
परिषदीय स्कूलों में नए साल से गुरुजी हाईटेक हो जाएंगे। बेसिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से सभी शिक्षकों को टैबलेट देने की तैयारी है। टैबलेट की मदद से कक्षाओं में पढ़ाई के साथ ही अटेंडेंस, छात्रों के स्वास्थ्य और मिडडे मील का ब्योरा भी भरा जाएगा। खास यह कि बेसिक शिक्षा निदेशालय एप की मदद से हर स्कूल की हर कक्षा की दैनिक निगरानी कर सकेगा।
नए साल पर वाराणसी के सभी शिक्षकों के लिए टैबलेट आना शुरू हो जाएंगे। इन्हें ब्लॉकस्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों को वितरित किया जाएगा। कोरोना काल में लगभग 18 महीने के लिए स्कूल बंद होने पर शिक्षकों ने ऑनलाइन शिक्षण के साथ ही ई-कंटेंट बनाने में भी महारत हासिल की है। हालांकि इंटरनेट की अनुपलब्धता और स्मार्टफोन की कंपेटिबिलिटी के कारण कई बार दिक्कतें हुईं। ग्रामीण स्कूलों में ऑप्टिकल फाइबर के जरिए इंटरनेक्ट कनेक्टिविटी पहुंचाने का काम शुरू हो चुका है और अब टैबलेट के जरिए शिक्षकों को भी नई तकनीक से लैस करने की तैयारी की जा रही है।
0 Comments