Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नए साल पर इन लोगों की दुगनी पेंशन करने की तैयारी में योगी सरकार

नए साल पर प्रदेश सरकार दिव्यांगों, बुजुर्गों और निराश्रित महिलाओं को तोहफा देने जा रही है। तीनों श्रेणियों के पेंशनधारियों को दोगुनी मिलेगी। इसकी राशि तिमाही मिलेगी। चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 की अंतिम तिमाही जनवरी से मार्च में दोगुनी पेंशन का लाभ जनवरी से मिलना शुरू हो जाएगी, जो पेंशन पहले 500-500 रुपये थी, अब वह दुगनी कर दी गई है, जोकि 1 जनवरी 2022 से लागू कर दी जाएगी। उक्त का शासनादेश जिला प्रोबेशन कार्यालय, जिला समाज कल्याण विभाग व जिला दिव्यांगजन अधिकारी कार्यालय में आ गया है, जिसके बाद तीनों विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पेंशनधारियों को उक्त योजना का लाभ दिलाने के लिए डाटाबेस तैयार करने में जुट गए हैं। वहीं, तीनों पेंशन विभागों में नये आवेदकों की संख्या बढ़ रही है।

निराश्रित महिला योजना : जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा ने बताया कि निराश्रित महिला पेंशन योजना में जिले में 56 हजार पेंशनधारक हैं, जिनकों तिमाही के हिसाब से बढ़ी पेंशन तीन हजार रुपये मार्च से मिलेगी। पहले इन्हें पांच सौ रुपये माह मिलते थे। अब एक हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

वृद्धावस्था पेंशन योजना : जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना में जनपद के 1 लाख 3 हजार 286 पेंशनधारक है। इनकों अब तक 500 रुपये प्रति माह मिलते थे, अब एक हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे।

दिव्यांगजन पेंशन योजना : जिला दिव्यांगजन अधिकारी वरुण सिंह ने बताया कि उक्त दिव्यांगजन पेंशन योजना में जनपद के 22 हजार पेंशनधारक है। इन्हें अभी तक 500 रुपये मिलते थे, लेकिन अब इन सभी को एक हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से पेंशन मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates