Bank Holidays list: फरवरी महीने में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें बैंक होलिडे लिस्ट

Bank Holiday in February: फरवरी के महीने में जनवरी की तरह की बैंकों की काफ़ी छुट्टि‍यां हैं। फरवरी के महीने में 12 दिनों तक बैंकों का अवकाश रहने वाला हैं। जिनमें दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।फरवरी महीने में बसंत पंचमी, गुरू रविदास जयंती जैसे अवसर हैं, जिन पर बैंकों का अवकाश रहेगा। हालांकि फरवरी माह में देश में हर जगह बैंक 12 दिन बंन्द नहीं रहेंगे। माह में पड़ रही कुछ छुट्टियां/त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित हैं। इसलिए बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं।


जल्‍द निपटाएं अपने काम

वैसे तो आरबीआई RBI और देश के प्रमुख बैंक सभी लोगों को कोरोना के बढ़ते प्रकोप कारण बैंक की विजिट करने से मना कर रहे हैं। साथ ही ज्‍यादा ज्‍यादा ऑनलाइल ट्रांजेक्‍शन पर जोर दे रहे हैं। ताकि आप घर से कम से कम बाहर निकलें और ऑनलाइन एवं डिजिटल ट्रांजेक्‍शन को बढ़ावा मिल सके हैं। वहीं दूसरी ओर आरबीआई और बैंक डिजिटल ट्रांजेक्‍शन से संबंधि‍त फ्रॉड से अवेयर रहने की भी सलाह दे रहे हैं। मौजूदा समय में डिजिटल ट्रांजेक्‍शन फ्रॉड में भी इजाफा देखने को मिला है। ऐसे में ग्राहक को ज्‍यादा सतर्क और ध्‍यान देने की जरुरत है। बैंकों का कहना है कि जब तक ज्‍यादा जरूरी ना हो बैंक ब्रांचों में विजिट ना करें।


ये है छुट्टियों की लिस्ट


2 फरवरी: सोनाम लोच्चर (गंगटोक में बैंक बंद)


5 फरवरी: सरस्वती पूजा/श्री पंचमी/बसंत पंचमी (अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद)



6 फरवरी: रविवार



12 फरवरी: माह का दूसरा शनिवार



13 फरवरी: रविवार



15 फरवरी: मोहम्मद हजरत 


अली जन्मदिवस/लुई-नगाई-नी (इंफाल, कानपुर, लखनउ में बैंक बंद)


16 फरवरी: गुरू रविदास जयंती (चंडीगढ़ में बैंक बंद)


18 फरवरी: डोलजात्रा (कोलकाता में बैंक बंद)


19 फरवरी: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (बेलापुर, मुंबई, 

नागपुर में बैंक बंद)


20 फरवरी: रविवार


26 फरवरी: माह का चौथा शनिवार


27 फरवरी: रविवार