केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2021 के क्वेश्चन पेपर व रिस्पॉन्स शीट जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. सीटेट की वेसाइट ctet.nic.in पर 'आंसर-की' और रेस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने का स्टेप्स दिया गया है.
'आंसर-की' और रेस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
आपको बता दें कि सीटेट दिसंबर परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक किया गया था. लेकिन तकनीकी कारणों से 16 और 17 दिसंबर की एक-एक पाली की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी, जिसे 17 जनवरी को आयोजित किया गया था.
ऐसे डाउनलोड करें 'आंसर-की'
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- उसके बाद 'आंसर-की' रेस्पॉन्स शीट लिंक पर क्लिक करें.
- डाउनलोड करें और एक प्रति डाउनलोड कर रख लें.
- वहीं, गलत सवालों पर अभ्यर्थी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें संबंधित दस्तावेज भी अपलोड करना पड़ेगा. बिना इसके भी गलत सवाल पर विचार नहीं किया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
सीटेट एग्जाम में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं. पहला पेपर उनके लि्ए होता है जो पहली से 5वीं तक पढ़ाने के लिए आवेदन करते हैं, जबकि पेपर-2 उनके लिए होता है जो कक्षा 6 से 8वीं तक पढ़ाने के लिए आवेदन करते हैं. यह परीक्षा एक एलिजिबिलिटी टेस्ट है. इस परीक्षा में पास करने वाले अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय में निकली वाले शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन के योग्य होते हैं. बिना इस परीक्षा को पास किए कोई भी अभ्यर्थी इन भर्तियों के लिए आवेदन नहीं कर सकता है.
सीटेट एग्जाम एक साल में दो बार आयोजित किया जाता है. पहला एग्जाम दिसंबर में होता है, जबकि दूसरा जुलाई में होता है. इस परीक्षा में हर वर्ष लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं. पहले सीटेट का सर्टिफिकेट 9 वर्ष के लिए वैलिड होता था. लेकिन अब इसकी वैलिडिटी हमेशा के लिए कर दी गई है. हालांकि, स्कोर सुधारने के लिए कोई छात्र इस परीक्षा को बार-बार दे सकता है.
👇👇👇👇👇
0 Comments