शिक्षकों के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, प्लैनेटस्पार्क इस साल 10,000 पदों पर करेगी भर्तियां

PlanetSpark jobs vacancy News: दुनियाभर में ऑनलाइल कारोबार पिछले कुछ सालों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसकी सबसे बड़ी वजह कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप भी माना जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान समाज को गतिशील रखने में तकनीक ने अहम भूमिका निभाई है. स्कूल और कॉलेज बंद होने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई का चलन बढ़ा है. यही वजह है कि आने वाले दिनों में भी ऑनलाइन स्टडी पर लोगों का अधिक फोकस देखने को मिल सकता है

प्लैनेटस्पार्क एक एडटेक कंपनी है जो ग्रेड K-8 तक के बच्चों को नए जमाने के कौशलों को सीखने के लिए लाइव ऑनलाइन क्लास उपलब्ध कराती है. यहां दस हजार से अधिक पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है. अगर आप भी इस तरह के काम को करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है. आप इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन यहां नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले आपको कुछ बातों का जान लेना जरूरी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

अपनी बाजार उपस्थिति को बढ़ाना चाहती है कंपनी

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी प्लैनेटस्पार्क इस साल यानी 2022 में 10,000 अंग्रेजी शिक्षकों की भर्ती की योजना बना रही है. कंपनी का इरादा अपनी बाजार उपस्थिति बढ़ाने का है. प्लैनेटस्पार्क ने मंगलवार को बयान में कहा कि उसके मंच पर पहले से ही 2,100 से अधिक शिक्षक मौजूद हैं. प्लेनेटस्पार्क ने दिसंबर, 2021 में श्रृंखला बी वित्तपोषण दौर में प्राइम वेंचर पार्टनर्स और बिन्नी बंसल तथा दीप कालरा जैसे उद्यमियों से 1.35 करोड़ डॉलर जुटाए थे.

होनी है 10,000 अंग्रेजी शिक्षकों की नियुक्ति

वित्तपोषण के नए दौर के बाद कंपनी आक्रामक तरीके से 82 अरब डॉलर के वैश्विक संचार कौशल बाजार में बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की योजना बना रही है. कंपनी ने कहा कि 10,000 अंग्रेजी शिक्षकों की नियुक्ति से वह भारत के अलावा अमेरिका और पश्चिम एशिया के बाजारों में भी अपनी उपस्थिति मजबूत कर पाएगी और यूरोप तथा दक्षिण-पूर्व एशिया के नए बाजारों में उतर सकेगी.