प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों में विज्ञापन वर्ष 2016 के तहत चयनित 182 प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और 107 प्रवक्ता (पीजीटी) कुल 289 शिक्षकों का समायोजन रविवार देर रात जारी हो गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर कॉलेज आवंटन जारी किया है। टीजीटी-पीजीटी 2016 में चयनित ये
शिक्षक पूर्व में आवंटित स्कूलों में विभिन्न कारणों से कार्यभार ग्रहण नहीं कर सके थे। किसी को अल्पसंख्यक विद्यालय मिल गया था तो कहीं कोर्ट के आदेश या प्रमोशन आदि के कारण रिक्त नहीं बचा था।
0 Comments