BSA ऑफिस शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आया, एसटीएफ ने मांगे 176 शिक्षकों के दस्तावेज

मथुरा : बीएसए कार्यालय शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। एसटीएफ ने 176 शिक्षकों के सभी दस्तावेज मांगे हैं। बीएसए कार्यालय द्वारा शिक्षकों की पत्रावलियां एकत्रित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है । इन शिक्षकों के दस्तावेज संदिग्ध हो सकते हैं । दस्तावेज फर्जी निकलने पर घोटाले से संबंधित कई परत खुलना तय माना जा रहा है । विभागीय अधिकारी भी जांच के घेरे में आ सकते हैं ।


वर्ष 2018 में एसटीएफ ने मथुरा में विज्ञान शिक्षक भर्ती में हुए घोटाले का पर्दाफाश किया था। इस घोटाले के सामने आने के बाद बीएसए कार्यालय चर्चा में ही रहा है। इसके बाद कई घोटाले सामने आते रहे हैं । बीएसए कार्यालय के तालाबंद कमरे से दस्तावेज तक चोरी हुए । शिक्षक भर्ती घोटाले ने बीएसए कार्यालय का पीछा नहीं छोड़ा। पिछले माह भी 11 शिक्षकों के दस्तावेज एसटीएफ ने मांगे थे । अब 176 शिक्षकों के शैक्षिक और अन्य दस्तावेज फिर एसटीएफ ने मांग लिए हैं। एसटीएफ के इस कदम से फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के दम पर शिक्षक बनने वालों में खलबली शुरू हो गई है। शिक्षक इस लिस्ट के नामों को जानने का प्रयास कर रहे हैं। बीएसए कार्यालय ने एसटीएफ द्वारा दिए गए शिक्षकों के नामों को सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन सभी अपने-अपने सूत्रों से शिक्षकों के नाम जानने का प्रयास कर रहे हैं । जिन शिक्षकों के दस्तावेज मांगे गए हैं, उनके दस्तावेज फर्जी होने की संभावना है। यदि दस्तावेज फर्जी निकलते हैं तो एक बार फिर घोटाले की कई परत खुल सकती हैं। घोटाले के महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकते हैं । यह शिक्षक 2015, 2016, 2017 आदि शिक्षक भर्ती के हैं । अब बीएसए कार्यालय सभी ब्लाक से शिक्षकों की पत्रावलियां एकत्रित करने में जुट गया है। बीएसए राजेश कुमार ने बताया कि एसटीएफ ने 176 शिक्षकों के दस्तावेज मांगे हैं । सभी ब्लाक से दस्तावेज एकत्रित किए जा रहे हैं । जल्द ही सभी के दस्तावेज एसटीएफ को उपलब्ध करा दिए जाएंगे । इससे पहले भी 11 शिक्षकों के दस्तावेज एसटीएफ ने मांगे हैं, वह भी जल्द एसटीएफ के सिपुर्द कर दिए जाएंगे।