कानपुर में बोले अखिलेश यादव- सपा सरकार बनते ही बीएड, बीपीएड, शिक्षामित्र सभी को मिलेंगी नौकरी
कानपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) SP अध्यक्ष अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) BJP पर निशाना साधते हुये कहा कि विधानसभा चुनाव Election के पहले दो चरणों के मतदान को देखते हुये गर्मी निकालने वाले ठंडे पड़ गए हैं और गर्मी निकालने वालों की भाप निकल गई है। अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र के माती में एक जनसभा को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि साइकिल इस बार सबसे आगे चल रही है।
पहले दो चरणों की हवा सपा SP के पक्ष में है। इस बार किसानों व नौजवानों की सरकार बनने जा रही है। इस बार सपा samajvadi Party' की सरकार किसान और नौजवान बनवाने जा रहे हैं। भाजपा ने जितने भी वादे किए थे सभी झूठे निकले और भाजपा के राज में युवाओं के पांच साल इंतजार में कट गए। नौजवानों को कोई रोजगार नहीं मिला। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार बनेगी तो टीईटी, बीएड, बीपीएड, 69 हजार शिक्षक भर्ती, शिक्षामित्र सबको नौकरी देंगे
0 Comments