उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 का रिजल्ट Results 25 फरवरी 2022 को जारी होगा। यूपीटीईटी (UPTET) के प्रश्नों पर तकरीबन तीन हजार आपत्तियां मिली हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 का रिजल्ट 25 फरवरी 2022 को जारी होगा।
यूपीटीईटी (UPTET) के प्रश्नों पर तकरीबन तीन हजार आपत्तियां मिली हैं।उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 2:30 से 5 बजे की दूसरी पाली में 1733 केंद्रों पर पंजीकृत 8,73,552 अभ्यर्थियों में से 7,48,810 (85.72) उपस्थित हुए। दोनों पालियों में पंजीकृत कुल 21,65,179 अभ्यर्थियों में से 18,22,112 (84.15) परीक्षा में शामिल हुए। कुल 3,43,067 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
0 Comments