क्या उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 19 मार्च को शबे बरात के चलते रहेंगा अवकाश? पढ़े खबर और कन्फ्यूजन दूर करें
क्या उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 19 मार्च को होली के चलते रहेंगा अवकाश आइए पढ़े खबर और दूर करें कंफ्यूज उत्तर प्रदेश के कुछ जिले जैसे लखीमपुर -खीरी, चित्रकूट, बरेली, चंदौली, बिजनौर और मुरादाबाद ऐसे कुछ जिले हैं
जिनमें 19 मार्च को अवकाश रहेगा शबे बरात एवं होली के चलते। लेकिन उत्तर प्रदेश सचिव द्वारा जारी अवकाश तालिका में 19 मार्च का अवकाश नहीं हैं इसलिए पूरे उत्तर प्रदेश में 19 मार्च का होली एवं शबे बरात के चलते अवकाश नहीं रहेगा, लेकिन कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां अवकाश रहेगा बाकी आप अपने जिले के कैलेंडर में अवकाश जरुर चेक कीजिए, फ़िलहाल होली के उपलक्ष्य में पूरे उत्तर प्रदेश में केवल दो दिन ही स्कूलों की छुट्टियां रहेंगी हालंकि जिलेवार कैलेंडर देखें और आप अपनी कन्फ्यूजन दूर करें।
0 Comments