नई दिल्ली। UPTET Result 2021: यूपी चुनाव के नतीजे आने के बाद अब लाखों अभ्यर्थी प्रतीक्षित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( Uttar Pradesh Teachers Eligibility result 2021) परिणाम की राह देख रहे हैं। 23 जनवरी को यूपीटीईटी परीक्षा दे चुके लगभग 21 लाख से ज्यादा उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि यह नतीजों की घोषणा फरवरी में होनी थी लेकिन राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के चलते इसे टाल दिया गया था लेकिन अब चूंकि बीते दिन यानी कि 10 मार्च को चुनावों के नतीजे आ चुके हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) UPTET 2021 परीक्षा के परिणाम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित करने की संभावना है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक UPTET 2021 का परीक्षा परिणाम एक या दो दिन में जारी किया जा सकता है।
वहीं अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीटीईटी के नतीजे यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 के बाद और होली से पहले जारी होने की उम्मीद है। संभावना जताई जा रही है कि यूपीबीईबी से होली से पहले यानी शुक्रवार (18 मार्च) तक परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकते हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड यूपीटीईटी 2021 परिणाम आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी करेगा। ऐसे में स्टूडेंट्स जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद अपना स्कोर देख पाएंगे। इसके अलावा, अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे भी आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी परिणाम देखा जा सकता है।
UPTET Result 2021: यूपी टीईटी रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
- टीईटी परिणाम देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार यूपीबीईबी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं
- एक बार नतीजे घोषित होने के बाद होमपेज पर उपलब्ध UPTET 2021 परिणाम लिंक पर क्लिक करें
- UPTET उम्मीदवार पोर्टल में लॉगिन करने के लिए अपना पंजीकरण नंबर, ओटीपी और कैप्चा दर्ज करें
- अपना UPTET 2021 परिणाम देखें और सभी विवरण देखें
- भविष्य में उपयोग के लिए अपना UPTET परिणाम डाउनलोड करें और सहेजें।