UPTET Result 2022 To Release Soon: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा जल्द ही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Results 2022) का परिणाम घोषित किया जाएगा. रिलीज होने के बाद
यूपीटीईटी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है, जिसका पता है - updeled.gov.in यूपीटीईटी परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद कैंडिडेट अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर और पासवर्ड डालकर परिणाम देख सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपीटीईटी परीक्षा परिणाम 18 मार्च 2022 के दिन घोषित होंगे. परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 के दिन हुआ था और नतीजे जल्दी घोषित होने थे पर विधानसभा चुनावों के कारण परिणाम टाल दिए गए थे.इतने अंकों से होंगे पास –
यूपीटीईटी परीक्षा पास करने के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाने होंगे. ये अंक सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए हैं. वहीं आरक्षित श्रेणी को यूपीटीईटी परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 55 प्रतिशत अंक लाने होंगे.
जीवन भर के लिए होगा मान्य –
बता दें कि इस परीक्षा को पास करने के बाद मिला सर्टिफिकेट जीवन भर के लिए मान्य होगा. यानी इसके आधार पर आप कभी भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये भी जान लें कि उत्तर प्रदेश के स्कूलों में शिक्षण का कार्य करने के लिए कैंडिडेट का ये परीक्षा पास करना अनिवार्य है. इसके बाद ही वह प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ा सकता है.
क्या-क्या दिया होगा रिजल्ट में –
यूपीटीईटी परीक्षा के रिजल्ट में कैंडिडेट का नाम, उसका रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर, हर सब्जेक्ट में मिले कुल अंक, ओवर ऑल नंबर, उम्मीदवारों की योग्यता स्थिति और रैंक के बारे में दिया होगा. किसी भी विषय में विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.