पीसीएस-2021 मुख्य परीक्षा आज से, 27 मार्च तक चलेगी

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस-2021 मेंस (मुख्य परीक्षा) बुधवार को शुरू होगी। प्रयागराज, लखनऊ व गाजियाबाद में 17 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। प्रथम पाली की सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक चलेगी। पहले दिन प्रथम पाली में सामान्य हंिदूी व दूसरी पाली में निबंध की परीक्षा होगी।


लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2021 के तहत 678 पदों की भर्ती निकाली है। रिक्तियों के सापेक्ष 6955 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल हुए हैं। पहले मुख्य परीक्षा 28 से 31 जनवरी तक दो सत्रों में होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण बढ़ने पर उसे स्थगित कर दिया गया था। प्रयागराज में छह केंद्रों पर 2462, लखनऊ में छह केंद्रों पर 2464 और गाजियाबाद में पांच केंद्रों पर 2029 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना है।

यह है परीक्षा कार्यक्रम

’23 मार्च को प्रथम पाली में सामान्य हंिदूी, दूसरी पाली में निबंध

’24 मार्च को प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन-1 व दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन-2

’24 मार्च को प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन-3 व दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन-4

’27 मार्च को प्रथम पाली में ऐच्छिक विषय पेपर-1 व दूसरी पाली में ऐच्छिक विषय पेपर-2