कलंक कथा : जौनपुर में नौकरी कर रहे 69000 नियुक्ति शिक्षक की डिग्री निकली फर्जी

हाथरस : 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थी के नौकरी से इंकार कर दिए जाने के बाद बीटेक की डिग्री सत्यापन के बाद फर्जी निकली है। अभ्यर्थी जिला जौनपुर के रसूलपुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है। अब फर्जी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के लिए बीएसए ने जौनपुर बीएसए सहित अन्य उच्च अधिकारियों के लिए पत्र लिखा है।


वर्ष 2020 में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के अंतर्गत एटा जिले के शांतिनगर निवासी दीपक कुमार यादव पुत्र सत्यगुरु यादव ने तीन दिसंबर 2020 को अपनी काउंसिलिंग कराई थी। काउंसिलिंग के दौरान ही शैक्षिक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति अभ्यर्थी के द्वारा लगाई गई। बाद चयन हो जाने पर विभाग के द्वारा शिक्षक को नियुक्ति पत्र लेने के लिए फोन किया गया। लेकिन अभ्यर्थी ने विभागीय अधिकारियों को सूचना दी कि उसकी तैनाती दूसरे जिले में पूर्व से है। इसलिए वो 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में नियुक्ति नहीं लेना चाहता। वर्ष 2020 में नियुक्त हुए शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन संबंधित बोर्ड के जरिए कराया गया था। नौकरी न लेने वाले दीपक कुमार यादव के प्रमाण पत्रों को भी सत्यापन के लिए भेजा गया। सत्यापन रिपोर्ट आने पर अधिकारी भी हतप्रत रह गए।