हाथरस शासन ने भले हो जिले के सभी कर्मचारियों को होली से पहले ही वेतन जारी करने के आदेश दिए थे. लेकिन इसके विपरीत कर्मचारियों को लापरवाही से सहपऊ ब्लॉक के शिक्षकों को होली का त्यौहार बिना वेतन के ही मनाना पड़ेगा बीएसए ने इस लापरवाही पर सख्ती बतरतते हुए दो कर्मियों का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं।
गौरतलब है कि शिक्षक व कर्मियों का फरवरी माह का वेतन आयकर गणना के बाद संशोधन प्रपत्र ब्लॉक कार्यालय द्वारा प्रस्तुत किए जाने पर ही जारी किया जाता है। इस बार होली के योहार को देखते हुए वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय द्वारा प्रपत्र को समय रहते तैयार करने के निर्देश कई बार पत्रों के माध्यम से सभी
कार्यालयों को दिए गए थे, लेकिन बनाँक सहपऊ पर बिल बाजू व अन्य कर्मचारियों की लापरवाही के चलते वेतन बिल आयकर आगणन के उपरांत तैयार नहीं किए जा सके। आयकर कटौती के बाद फरवरी माह के वेतन का मानव संपदा पे-रोल मॉडयूल पर फोडिंग का कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है। इसके चलते पूरे ब्लॉक के शिक्षकों का वेतन होली पर जारी नहीं हो सका, जबकि जिले भर में होली को देखते हुए शिक्षकों का वेतन दो दिन पूर्व ही निर्मत किया जा चुका है। बीएसए शाहीन ने बताया कि ब्लॉक कार्यालय पर चरती गई लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए लिपिक बसंत कुमार व एक अन्य कमी गौरव शाह का वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं। संवाद